हिमवान्
From जैनकोष
- राजवार्तिक/3/11/1/182/6 हिममस्यास्तीति हिमवानिति व्यपदेश:। अन्यत्रापि तत्संबंध इति चेत् । रूढिविशेषबललाभात्तत्रैव वृत्ति:। =(भरत क्षेत्र के उत्तर में स्थित पूर्वापर लंबायमान वर्षधर पर्वत है। अपर नाम पंचशिखरी है।) हिम जिसमें पाया जाय सो हिमवान् । चूँकि सभी पर्वतों में हिम पाया जाता है अत: रूढ़ि से ही इसकी हिमवान् संज्ञा समझनी चाहिए।
- हिमवान् पर्वत का अवस्थान व विस्तारादि। - देखें जंबूद्वीप निर्देश - 3.4।
- हिमवान् पर्वतस्थ कूट व उसका स्वामी देव। - देखें द्वीप पर्वतों आदि के नाम रस आदि - 5.5।
- पद्मह्रद के वन में स्थित एक कूट - देखें द्वीप पर्वतों आदि के नाम रस आदि - 5.7।