राष्ट्रवर्धन
From जैनकोष
(1) सुराष्ट्र देश की अजाखुरी नगरी का राजा । विनया इसकी रानी, नमुचि पुत्र तथा सुसीमा पुत्री थी । कृष्ण ने इसके पुत्र को मारकर इसको पुत्री का हरण किया था । अंत में इसने पुत्री के लिए वस्त्राभूषण तथा कृष्ण के लिए रथ, हाथी आदि भेंट में देकर पुत्री को कृष्ण के साथ विवाह दिया था । हरिवंशपुराण - 44.26-32
(2) भरतक्षेत्र का एक देश । यहाँ का राजा अर्ध अक्षौहिणी-सेना का स्वामी था । हरिवंशपुराण - 50.70