वर्णीजी-प्रवचन:ज्ञानार्णव - श्लोक 1322
From जैनकोष
ध्यातारस्त्रिविधा ज्ञेयास्तेषां ध्यानान्यपि त्रिधा।
लेश्याविशुद्धियोगेन फलसिद्धि रुदाहृता।।1322।।
योगी पुरुषों के लिए शिक्षा दे रहे हैं कि इंद्रिय को जीतकर वे आसन का विजय प्राप्त करें क्योंकि जिनका आसन स्थिर होता है वे समाधिभाव में खेद को प्राप्त नहीं होते। आसन विजय करने के लिए जितेंद्रिय होने का गुण जरूरी है। जो इंद्रिय के विषयों में इच्छा रखते हैं, और शरीर के आराम में जिनकी रुचि रहती है वे आसन स्थिर नहीं रख सकते। और जब स्थिर आसन नहीं होता है तब सामायिक में, समता में, समाधि में वे खेद मानते हैं। जिनका आसन स्थिर हो उन्हें समाधि में खेद नहीं प्राप्त होता। आसन को जीतने से ध्यान में चलायमान नहीं हो सकते। अभी प्रयोग करके देख लो, ठीक पद्मासन मारकर शरीर को एकदम सीधा रखकर और कुछ भीतर में मीठी मधुर ध्वनि से ओम् बोलें तो चित्त में कितनी प्रसन्नता जगती है? तो स्थिर आसन में होना ध्यानार्थी के लिए आवश्यक है।