वसंतसुंदरी
From जैनकोष
(Redirected from वसन्तसुन्दरी)
वसुंधरपुर के राजा विंध्यसेन और रानी नर्मदा की पुत्री । इसे गुरुजनों ने युधिष्ठिर को देना निश्चित किया था किंतु युधिष्ठिर के लाक्षागृह की आग में जलकर मर जाने के समाचार से इसका युधिष्ठिर के साथ विवाह नहीं हो सका । तब यह संसार से विरक्त हुई और इसने दीक्षा ले ली थी । पांडवपुराण में इसके पिता—कौशांबी के राजा विंध्यसेन, माता का नाम विंध्यसेना तथा इसका नाम वसंतसेना बताया है । हरिवंशपुराण - 45.70-72, पांडवपुराण 13.73-99