सहस्राम्र
From जैनकोष
(1) मलय देश के भद्रिलपुर नगर का एक वन । तीर्थंकर नेमिनाथ ने इसी वन में दीक्षा ली थी । हरिवंशपुराण - 59.112, पांडवपुराण 22.45
(2) अयोध्या नगरी का एक वन । यहाँ मुनिराज विमलवाहन का एक हजार मुनियों के साथ आगमन हुआ था । राजा मधु और उसके भाई कैटभ ने इन्हीं से दीक्षा ली थी । हरिवंशपुराण - 43.200-202
(3) अरिष्टपुर नगर का वन । रानी सुमित्रा के पति राजा वासव मुनि सागरसेन से यहाँ दीक्षित हुए थे । हरिवंशपुराण - 60.76-85
(4) पुष्करार्ध द्वीप में सुकच्छ देश के क्षेमपुर नगर का वन । क्षेमपुर के राजा नलिनप्रभ ने अनंत मुनि से धर्मोपदेश सुनकर इनी वन में दीक्षा ली थी । महापुराण 57.2, 8
(5) भरतक्षेत्र में कुरुजांगल देश का वन । यहाँ तीर्थंकर शांति नाथ ने दीक्षा ली थी । महापुराण 63. 342, 470, 476