नंद्यावत
From जैनकोष
(1) एक नगर । यहाँँ का राजा अतिवीर्य ने विजयनगर के राजा पृथ्वीधर को लिखा था कि वह राम के भ्राता भरत को जीतने में उसकी सहायता करे । पद्मपुराण - 37.6
(2) राम-लक्ष्मण का वैभव संपन्न भवन । पद्मपुराण - 83.3-4
(रे) पश्चिम विदेहक्षेत्र के विजयार्ध पर्वत का एक नगर । यहाँ के राजा नंदीश्वर की कनकाभा रानी से नयनानंद नाम का पुत्र हुआ था । पद्मपुराण - 106.71-72
(4) सौधर्म युगल का छब्बीसवाँ पटल । हरिवंशपुराण 6.47
(5) रुचक पर्वत की पूर्व दिशा में विद्यमान एक कूट । यह एक हजार योजन चौड़ा और पाँच सौ योजन ऊँचा है । यहाँ पद्मोत्तर देव रहता है । हरिवंशपुराण 5.701-702
(6) तेरहवें स्वर्ग का विमान । महापुराण 9.191, 62. 410
(7) भरत चक्रवर्ती की शिविर-स्थली । महापुराण 37. 147
(8) सहस्राम्रन का एक वृक्ष । तीर्थंकर शांतिनाथ ने इसी वृक्ष के नीचे केवलज्ञान प्राप्त किया था । महापुराण 63.481, 483
(9) राजा सिद्धार्थ का राजभवन । महावीर की जननी प्रियकारिणी को इसी भवन में सोलह स्वप्न दिखायी दिये थे । महापुराण 74.254-256