कांचन
From जैनकोष
(1) सौधर्म और ऐशान स्वर्गों का नवम विमान । महापुराण 8.2133 हरिवंशपुराण 6.44-47(2) एक गुहा । यह रश्मिवेग मुनि की तपोभूमि है । यहीं श्रीधरा और यशोधरा आर्यिका उनके दर्शनार्थ आयी थी । महापुराण 59.233-235, हरिवंशपुराण 27.83-84
(3) अमररक्ष के महाबुद्धि और पराक्रमधारी पुत्रों द्वारा बसाये गये दस नगरों में नवा नगर । लक्ष्मण ने इस नगर को अपने आधीन किया था । पद्मपुराण 5.371-372, 94.3-9
(4) समस्त ऋद्धियों और भोगों का दाता, वन-उपवन से विभूषित, लंका का एक द्वीप । पद्मपुराण 48.115-116
(5) विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी में स्थित साठ नगरियों में उंतीसवीं नगरी । महापुराण63, 105, हरिवंशपुराण 22.88
(6) रुचकवर द्वीप के रुचकवर पर्वत के पूर्वदिशावर्ती आठ कूटों में दूसरा कूट । यहाँ वैजयंती देवी निवास करती है । हरिवंशपुराण 5.699-705
(7) मेरु पर्वत के सौमनस पर्वत पर स्थित सात कूटों में छठा कूट । हरिवंशपुराण 5.221
(8) धृतराष्ट्र और उसकी रानी गांधारी के सौ पुत्रों में सत्तानवेंवां पुत्र । हरिवंशपुराण 8.205
(9) रुचकगिरि की उत्तर दिशा का एक कूट । यह वारुणी देवी की निवासभूमि है । हरिवंशपुराण 5.716