सूर्यावर्त
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
सुमेरु पर्वत का अपर नाम-देखें सुमेरु ।
पुराणकोष से
(1) राम का एक धनुष । पद्मपुराण - 103.11-12 देखें राम
(2) पुष्करपुर नगर का राजा । इसकी रानी यशोधरा और पुत्र रश्मिवेग था । इन्होंने मुनिचंद्र नामक मुनि से धर्मोपदेश सुनकर तपस्या की थी । इसकी रानी यशोधरा ने भी गुणवती आर्यिका से दीक्षा ले ली थी । महापुराण 59.228-232, हरिवंशपुराण - 27.80-82
(3) सुमेरु पर्वत का अपर नाम । देखें सुमेरु