कुबेरदत्त
From जैनकोष
(1) चंपा नगरी का निवासी एक सेठ और कनकमाला का पति । इन दोनों की पुत्री कनकश्री अंतिम केवली जंबूस्वामी को दी गयी थी । महापुराण 76. 46-50
(2) मगध देश के सुप्रतिष्ठ नगर के निवासी श्रेष्ठी सागरदत्त और उसकी भार्या प्रभाकरी का छोटा पुत्र और नागसेन का अनुज । पिता की मृत्यु के पश्चात् भाई को संपत्ति का उचित भाग देकर इसने अपनी संपत्ति से अनेक चैत्य-चैत्यालय बनवाये और चतुर्विध दान दिया था । यह मुनिराज सागरसेन का भक्त था । महापुराण 76. 216-293
(3) इक्ष्वाकुवंश में हुए शासकों में वसंततिलक का पुत्र और कीर्तिमान् का पिता । पद्मपुराण - 22.156-159
(4) कुमार वसुदेव का मित्र । यह महापुर का सेठ था । हरिवंशपुराण - 24.50
(5) जंबूद्वीप के विदेह क्षेत्र की पुंडरीकिणी नगरी का एक वणिक् । उसकी स्त्री अनंतमति से श्रीमती का जीव केशव धनदेव नाम का पुत्र हुआ । महापुराण 11.14