घनरथ
From जैनकोष
(1) भरतक्षेत्र में महापुर नगर के राजा वायुरथ का पुत्र । इसके पिता इसे राज्य सौंपकर तपस्वी हो गये थे । महापुराण 58.80-81
(2) घातकीखंड द्वीप के पूर्व मेरु से उत्तर की ओर विद्यमान अरिष्ट नगर के राजा पद्मरथ का पुत्र । राजा पद्मरथ ने इसे राज्य देकर संयम धारण कर लिया था । महापुराण 60.2-11
(3) राजा हेमांगद और रानी मेघमालिनी का पुत्र । महापुराण 63. 181
(4) जंबूद्वीप के पूर्व विदेह क्षेत्र में पुष्कलावती देश की पुंडरीकिणी नगरी का राजा । इसकी दो रानियां थीं― मनोहरा और मनोरमा । मनोहरा के मेघरथ नामक पुत्र हुआ था । सांसारिक क्षणभंगुरता का विचार कर इसने राज्य मेघरथ को सौंप दिया और संयमी हो गया तपश्चर्या से घातिया कर्मों को नाश कर यह केवली हो गया । महापुराण 63. 142-144, 231-235, पद्मपुराण - 20.164-165, पांडवपुराण 5.53-60