पंचकल्याणक
From जैनकोष
तीर्थंकरों के गर्भ, जन्म, तप, दीक्षा/निष्क्रमण और निर्वाणकल्याण । इन कल्याणकों के समय सोलह स्वर्गों के देव और इंद्र स्वयमेव आते हैं । तीर्थंकर प्रकृति के प्रभाव से स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतार लेने के छ: माह पूर्व से कुबेर साढ़े तीन करोड़ रत्न, की वर्षा करता है । महापुराण 48.18-20, 205-222, हरिवंशपुराण - 8.131, 37.1-55 100-129,56.112-118, 65.1-17