भीमसेन
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- पुन्नाट संघ की गुर्वावली के अनुसार आप अभयसेन नं. 2 के शिष्य तथा जिनसेन के गुरु थे।–देखें इतिहास - 7.8।
- काष्ठासंघ की गुर्वावली के अनुसार यह लक्ष्मणसेन के शिष्य तथा सोमकीर्ति के गुरु थे। समय–वि. 1506 (ई.1449) देखें इतिहास - 7.9।
पुराणकोष से
(1) राजा पांडु और कुंती का दूसरा पुत्र । यह युधिष्ठिर का अनुज तथा पार्थ का अग्रज था । महापुराण 70.114-116, हरिवंशपुराण - 45.2, 37 देखें भीम - 13
(2) आचार्य अभयसेन के शिष्य और जिनसेन के गुरु एक आचार्य । हरिवंशपुराण - 66.29