रत्नवीर्य
From जैनकोष
(1) साकेत का एक राजा । अंधकवृष्णि तीसरे पूर्वभव में इसी राजा की नगरी अयोध्या में रुद्रदत्त नामक ब्राह्मण था । हरिवंशपुराण - 18.97-110
(2) मथुरा का राजा । इसकी दो रानियाँ थीं― मेघमाला और अमितप्रभा । मेघमाला के पुत्र का नाम मेरु और अमितप्रभा के पुत्र का नाम मंदर था । ये दोनों पुत्र दीक्षित हुए । इनमें मेरु केवली होकर मोक्ष गया और मंदर तीर्थंकर श्रेयांस का गणधर हुआ । हरिवंशपुराण - 27.135-138