रुद्रदत्त
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
भगवान् ऋषभदेव के तीर्थ में एक ब्राह्मण था। पूजा के लिए प्राप्त किये द्रव्य से जुआ खेलने के फलस्वरूप सातवें नरक में गया ( हरिवंशपुराण/18/97 - 101 )।
पुराणकोष से
(1) वृषभदेव के तीर्थ में अयोध्या के राजा रत्नवीर्य के राज्य में हुए सेठ सुरेंद्रदत्त का मित्र एक ब्राह्मण । सेठ इसे पूजा के लिए उपयुक्त धन देकर बाहर चला गया था । इसने जुआ और वेश्यावृत्ति में समस्त धन व्यय कर दिया और चोरी करने लगा । अंत में यह सेनापति श्रेणिक के द्वारा मारा गया और सातवें नरक में उत्पन्न हुआ । महापुराण 70.147, 151-161, हरिवंशपुराण - 18.97-101
(2) हेमांगद-देश में राजपुर नगर के राजा सत्यंधर का पुरोहित । यह मंत्री काष्ठांगारिक को राजा के मार डालने की सलाह देने के फलस्वरूप तीन दिन बाद ही बीमार होकर मर गया था तथा मरकर नरक में उत्पन्न हुआ । महापुराण 75.207-216
(3) चारुदत्त का बहु व्यसनी चाचा । चारुदत्त को व्यसनी इसी ने बनाया था । हरिवंशपुराण - 21.40