वत्स
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भरतक्षेत्र मध्य आर्यखंड का एक देश−देखें मनुष्य - 4. ।
- प्रयाग के उत्तर भाग का मैदान । राजधानी कौशांबी । ( महापुराण/प्रस्तावना49/पं. पन्नालाल ) ।
पुराणकोष से
(1) जंबूद्वीप में भरतक्षेत्र के मध्य आर्यखंड का एक देश। कौशांबी इस देश की मुख्य नगरी थी। इस देश की रचना तीर्थंकर वृषभदेव के समय में की गयी थी। महापुराण 16.153, 70.63, पद्मपुराण - 37.22, हरिवंशपुराण - 11.75,हरिवंशपुराण - 11.14.2
(2) जंबूद्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में सीता नदी के दक्षिण तट पर स्थित एक देश। सुसीमा इस देश की प्रसिद्ध नगरी है। महापुराण 48.3-4
(3) धातकीखंड द्वीप के पूर्व विदेहक्षेत्र में सीता नदी के दक्षिण -तट पर स्थित देश। महापुराण 52.2-3
(4) पुष्करवर द्वीप के पूर्वार्ध भाग में स्थित सुमेरु-पर्वत की पूर्व दिशा के विदेहक्षेत्र में सीता नदी के दक्षिणी-तट पर स्थित देश। सुसीमा नगरी इस देश की राजधानी है । महापुराण 56.2