वर्णीजी-प्रवचन:पुरुषार्थसिद्धिउपाय - श्लोक 115
From जैनकोष
अतिसंक्षेपाद्विविध: स भवेदाभ्यंतरश्च बाह्यश्च ।
प्रथमश्चतुर्दशविधो भवति द्विविधो द्वितीयस्तु ।।115।।
परिग्रह के प्रकार―समस्त अनर्थों का मूल परिग्रह है । परिग्रह दो प्रकार के हैं―एक अंतरंग परिग्रह और एक बाह्य परिग्रह । अंतरंग परिग्रह 14 प्रकार के होते हैं । अंतरंग परिग्रह कहलाता है आत्मा का परिणाम । आत्मा का जो विकारी परिणाम है वह तो है अंतरंग परिग्रह और आत्मा से अलग जो बाहर में चीजें पड़ी हैं यह है बाह्यपरिग्रह । तो अंतरंग परिग्रह 14 प्रकार का बताया गया है । 14 प्रकार का अंतरंग परिग्रह और 10 प्रकार का बाह्य परिग्रह । इस तरह परिग्रह के 24 भेद हैं । अंतरंग, परिग्रह मायने विकार परिणाम । जीव का जो विकारपरिणाम है उसे अंतरंग परिग्रह कहते हैं । बहिरंग परिग्रह का संक्षेप करें तो वह दो प्रकार का है एक चेतन और एक अचेतन । आत्मा के विकार परिणाम तो अंतरंग परिग्रह हैं और चेतन-अचेतन परिग्रह बाह्य परिग्रह हैं ।