विमलप्रभ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- भूतकालीन चौथे तीर्थंकर।–देखें तीर्थंकर - 5।
- दक्षिण क्षीरवर समुद्र का रक्षक व्यंतर।–देखें व्यंतर - 4.7।
पुराणकोष से
(1) अनिंदिता रानी का जीव इस नाम के विमान का एक देव । महापुराण 62.376
(2) एक विमान । सत्यभामा का जीव इसी विमान में शुक्लप्रभा नाम की देवी हुई थी । महापुराण 62.376
(3) निर्ग्रंथ मुनि । ये राजा कनकशांति के दीक्षागुरू थे । महापुराण 63. 120-123, 72. 40 देखें कनकशांति
(4) क्षीरवरसमुद्र का रक्षक एक देव । हरिवंशपुराण - 5.642
(5) लक्ष्मण और उनकी महादेवी जितपद्मा का पुत्र । पद्मपुराण - 94.22-33