विश्वसेन
From जैनकोष
(Redirected from विश्वसेन)
सिद्धांतकोष से
भगवान् पार्श्वनाथ के पिता- तीर्थंकर 5.3
पुराणकोष से
(1) हस्तिनापुर के राजा अजितसेन तथा रानी प्रियदर्शना का पुत्र । गांधार-नगर के राजा अजितंजय और रानी अजिता की पुत्री ऐरा इसकी रानी थी । तीर्थंकर शांतिनाथ इसके पुत्र थे । इसकी दूसरी रानी का नाम यशस्वती था । चक्रायुध इसी रानी यशस्वती का पुत्र था । महापुराण 63. 382-385, 406, 414, पद्मपुराण - 20.52, हरिवंशपुराण - 45.17-18 , पांडवपुराण 5.102-103, 110, 114-115, 20.5
(2) वाराणसी नगरी का राजा । जाली इसकी रानी ओर तीर्थंकर पार्श्वनाथ पुत्र थे । महापुराण 73.74-92
(3) घातकीखंड द्वीप के विदेहक्षेत्र में मंगलावती देश के रत्नसंचय नगर का राजा । इसकी रानी अनुंदरी थी । यह युद्ध में अयोध्या के राजा पद्मसेन द्वारा मार डाला गया था । इसका अपर नाम विश्वदेव था । हरिवंशपुराण - 60.58-59 देखें विश्वदेव
(4) कुंती पुत्र कर्ण का पुत्र । यह महाभारत युद्ध में पांडवों द्वारा मारा गया था । पांडवपुराण 20.254
(5) एक कौरववंशी राजा । हरिवंशपुराण - 45.17-18