सप्तर्षि
From जैनकोष
प्रभासपुर नगर के राजा श्रीनंदन और रानी धरणी के इस नाम से विख्यात सात पुत्र । वे हैं― सुरमन्यु, श्रीमन्यु, श्रीनिचय, सर्वसुंदर, जयवान्, विनयलालस और ज्यमित्र । प्रीतिंकर महाराजा को केवलज्ञान होने पर देवों के आगमन से ये सातों भाई प्रतिबुद्ध हुए थे तथा पिता सहित सातों भाईयों ने दीक्षा ले ली थी । उत्तम तप के कारण ये ही सातों भाई सप्तर्षि नाम से प्रसिद्ध हुए । मथुरा में चमरेंद्र द्वारा फैलाई गई महामारी इन्हीं के प्रभाव से शांत हुई थी । पद्मपुराण - 92.1-14