समुद्र
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
1. देखें सागर ;
2. मध्य लोक में स्थित समुद्र - देखें लोक - 5;
3. समुद्र के नक्शे - देखें लोक - 7।
पुराणकोष से
(1) विद्याधर अमररक्ष के पुत्रों के द्वारा बनाये गये दस नगरों में एक नगर । पद्मपुराण - 5.371
(2) वेलंधर नगर का स्वामी एक विद्याधर । राजा नल ने इसे युद्ध ने बांध लिया था । अंत में राम का आज्ञाकारी होने पर इसे ससम्मान उसी नगर का राजा बनाया गया था । इसकी सत्यश्री, कमला, गुणमाला और रत्नचूला नाम की चार कन्याएं थी, जिन्हें इसने लक्ष्मण को दी थी । पद्मपुराण - 54.65-69
(3) अयोध्या एक सेठ । इसके स्त्री का नाम धारिणी था । पूर्णभद्र और कांचनभद्र इसके दो पुत्र थे । पद्मपुराण - 109.129-130 देखें समुद्रदत्त