सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष
From जैनकोष
स्याद्वादमंजरी/28/321/6 सांव्यवहारिक द्विविधम् इंद्रियानिंद्रियनिमित्तभेदात् । तद् द्वितयम् अवग्रहेहावायधारणाभेदाद् एकैकशश्चतुर्विकल्पम् । = सांव्यहारिक प्रत्यक्ष इंद्रिय और मन से पैदा होता है । इंद्रिय और मन से उत्पन्न होने वाले उस सांव्यवहारिक प्रत्यक्ष के अवग्रह, ईहा, अवाय और धारणा चार चार भेद हैं । ( न्यायदीपिका/2/11-12/31-33 ) ।
अधिक जानकारी के लिये देखें प्रत्यक्ष - 1.4।