सोमदेव
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
- महातार्किक तथा राजनैतिक धर्माचार्य। यशोदेव के प्रशिष्य, नेमिदेव के शिष्य और महेंद्र देव के लघु सधर्मा। कर्णाटक् देश में चालुक्य राज के पुत्र वाद्यराज से रक्षित। कृति-नीति वाक्यामृत, यशस्तिलक चंपू, अध्यात्म तरंगिनी, स्याद्वोदोपनिषद्, षण्णवतिप्रकरण, त्रिवर्ग महेंद्र मांतलिजल्प, युक्तिचिंतामणिस्तव, योगमार्ग। समय-यशस्तिलक का रचना काल शक 881। तदनुसार वि.1000-1025 (ई.943-968)। ( तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य-परंपरा/3/71-73), ( जैन साहित्य/1/427)।
- वृहद् कथा सरिता सागर के रचयिता एक भट्टारक। समय-ई.1061-1081। ( जीवंधर चंपू/प्रस्तावना 18/A.N.Upadhey)। 3. एक जिनबिंब प्रतिष्ठाचार्य गृहस्थ, कृति-श्रुतमुनि कृत आस्रव त्रिभंगी का गुजराती भाष्य। समय-वि.श.15-16। ( जैन साहित्य/1/461-463)।
पुराणकोष से
(1) चंपा नगरी का एक ब्राह्मण । इसकी पत्नी सोमिला थी । सोमदत्त, सोमिल और सोमभूति ये इसके तीन पुत्र थे । महापुराण 72.228-229 देखें सोमदत्त - 4
(2) जंबूद्वीप के मगध देश में स्थित शालिग्राम का रहने वाला एक ब्राह्मण । इसकी स्त्री अग्निका थी । इन दोनों के दो पुत्र थे—अग्निभूति और वायुभूति । इसने और इसकी पत्नी दोनों ने सत्यक मुनि पर उपसर्ग करने की चेष्टा की । वहीं पर स्थित एक यक्ष द्वारा दोनों कील दिये गये । अपने दोनों पुत्रों को जैनधर्म स्वीकार कर लेने का वचन देकर इसने मुक्त कराया था । बाद में यह और इसकी पत्नी दोनों सन्मार्ग से विचलित हो गये और इस पाप के कारण दोनों दीर्घकाल तक अनेक कुगतियों में भटकते रह । महापुराण 72. 3-4, 15-23, पद्मपुराण - 109.35-38, 108-126, हरिवंशपुराण - 43.99-100, 141-144, 147
(3) भरतक्षेत्र में मगधदेश के लक्ष्मीग्राम का ब्राह्मण । यह रुक्मिणी का पूर्वभव का पति था । हरिवंशपुराण - 60.26-27, 39