सोमप्रभ
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
महापुराण/ सर्ग./श्लोक
...श्रेयान्स राजा का भाई था। भगवान् ऋषभदेव को सर्व प्रथम आहार दिया (20/88)। अंत में भगवान् के समवशरण में दीक्षा ग्रहणकर (24/174) मुक्ति प्राप्त की (43/86)।
पुराणकोष से
(1) भरतक्षेत्र में कुरुजांगल देश के हस्तिनापुर नगर का राजा । कुरुवंश का तिलक राजा श्रेयांस इसका छोटा भाई था । इसने संसार के यथार्थ स्वरूप को जानकर जय कुमार को राज्य दे दिया था तथा स्वयं अपने छोटे भाई श्रेयांस के साथ वृषभदेव से दीक्षित होकर यह उनका गणधर हुआ । महापुराण 20. 30-31, 24.174, 43. 78-86 हरिवंशपुराण - 45.6-7 देखें सोम
(2) भरतक्षेत्र की द्वारवती नगरी का राजा । सुप्रभ बलभद्र के ये पिता थे । महापुराण 60. 49, 63