लांतव
From जैनकोष
(Redirected from लान्तव)
सिद्धांतकोष से
- कल्पवासी देवों का एक भेद - देखें स्वर्ग - 3.1।
- लांतव देवों का अवस्थान - देखें स्वर्गों में स्थित पटलों के नाम व उनमें स्थित इंद्रक व श्रेणीबद्ध।।
- स्वर्ग में दो प्रकार के पटल हैं–कल्प और कल्पातीत । कल्प पटलों की संख्या सोलह है। उनमें से सातवां कल्प लांतव है। - देखें स्वर्ग - 5.2।
- लांतव स्वर्ग का प्रथम पटल व इंद्रक - देखें स्वर्गों में स्थित पटलों के नाम व उनमें स्थित इंद्रक व श्रेणीबद्ध।।
पुराणकोष से
(1) सातवाँ स्वर्ग । महापुराण 7.57, पद्मपुराण - 105.166-168, 59.280, हरिवंशपुराण - 6.37,50
(2) एक इंद्रक विमान । हरिवंशपुराण - 6.50