हिमवान
From जैनकोष
(1) शौर्यपुर के राजा अंधकवृष्णि और रानी सुभद्रा के दस पुत्रों में दूसरा ( हरिवंशपुराण के अनुसार चौथा) पुत्र । इसकी रानी धृतीश्वरा और विद्युत्प्रभ, माल्यवान तथा गंधमादन ये तीन पुत्र थे । महापुराण 70. 96, 98, हरिवंशपुराण - 18.9-10, 12-13, 48.47 विशेष देखें हिमवत् - 3
(2) भरतक्षेत्र के हिमवान्, महाहिमवान्, निषध, महामेरु, नील, रुक्मी और शिखरी इन सात कुलाचलों में प्रथम कुलाचल । महापुराण 63.192-193, पद्मपुराण - 105.157-158, विशेष देखें हिमवत् - 1
(3) राम का पक्षधर एक गजवाही योद्धा राजा । पद्मपुराण - 58.8
(4) इस नाम के पर्वत का इसी नाम का एक दैव । चक्रवर्ती भरतेश ने दिग्विजय के समय इसे पराजित किया था । महापुराण 32.198
(5) जरासंध का पुत्र । हरिवंशपुराण - 52.35