अग्निला
From जैनकोष
(1) मगध देश के शालिग्राम वासी सोमदेव ब्राह्मण की भार्या । इसके दो पुत्र थे ― अग्निभूति और वायुभूति। शालिग्राम में आये मुनि नंदिवर्धन पर उपसर्ग करने की चेष्टा के फलस्वरूप यक्ष द्वारा कीलित अपने पुत्रों को इसने मुक्त कराया था । महापुराण 72. 3-4, 30-32, पद्मपुराण - 101.98-126, हरिवंशपुराण - 43.100
(2) मगध देश में स्थित अचल ग्राम के घरणीजट ब्राह्मण की गृहिणी । इंद्रभूति और अग्निभूति इसके पुत्र थे । महापुराण 62.325-326 । पपू0 4.194
(3) चंपापुर नगर के अग्निभूति की पत्नी । इसकी धनश्री, सोमश्री और नागवी तीन पुत्रियाँ थी । महापुराण 72.228-230