रोहिणी
From जैनकोष
सिद्धांतकोष से
पुराणकोष से
(1) एक विद्या । अर्ककीर्ति के पुत्र अमिततेज ने अनेक विद्याओं के साथ यह विद्या भी सिद्ध की थी । महापुराण 62.397, हरिवंशपुराण - 27.131
(2) अरिष्टपुर नगर के राजा रुधिर और रानी मित्रा की पुत्री । यह राजकुमार हिरण्य की बहिन थी । इसकी जननी का दूसरा नाम पद्मावती तथा पिता का दूसरा नाम हिरण्यवर्मा था । महापुराण 70. 307, हरिवंशपुराण - 31.8-11, पांडवपुराण 11. 31 देखें रुधिर
(3) चंद्रमा की देवी । महापुराण 71.445, पद्मपुराण - 3.91
(4) एक नक्षत्र । तीर्थंकर अजित और अर का जन्म इसी नक्षत्र में हुआ था । पद्मपुराण - 20.38, 54
(5) अंतिम बलभद्र बलराम की जननी । पद्मपुराण - 20.238-239
(6) विजयावती नगरी के गृहस्थ सुनंद की पत्नी । रावण और लक्ष्मण के पूर्वभव के जीव क्रमश: अर्हद्दास और ऋषिदास की यह जननी थी । पद्मपुराण - 123.114-115