Category:शीलपाहुड
From जैनकोष
शीलपाहुड की विषयवस्तु को स्पष्ट करते हुए शीलपाहुड के अन्त में वचनिकाकार पण्डित जयचन्दजी छाबड़ा लिखते हैं -
शील नाम स्वभाव का है आत्मा का स्वभाव शुद्ध ज्ञान-दर्शनमयी चेतनास्वरूप है, वह अनादि कर्म के संयोग से विभावरूप परिणमता है । इसके विशेष मिथ्यात्व-कषाय आदि अनेक हैं, इनको राग-द्वेष-मोह भी कहते हैं । इनके भेद संक्षेप से चौरासी लाख किए हैं, विस्तार से असंख्य अनन्त होते हैं, इनको कुशील कहते हैं । इनके अभावरूप संक्षेप से चौरासी लाख उत्तरगुण हैं, इन्हें शील कहते हैं । यह तो सामान्य परद्रव्य के संबंध की अपेक्षा शील-कुशील का अर्थ है और प्रसिद्ध व्यवहार की अपेक्षा स्त्री के संग की अपेक्षा कुशील के अठारह हजार भेद कहे हैं । इनके अभावरूप अठारह हजार शील के भेद हैं ।
वास्तव में सम्यग्दर्शन-ज्ञान-चारित्र ही शील है, इनकी एकता ही मोक्षमार्ग है । अत: शील को स्पष्ट
करते हुए कहते हैं -
णाणं चरित्तहीणं लिंगग्गहणं च दंसणविहूणं ।
संजमहीणो य तवो जइ चरइ णिरत्थयं सव्व ।।५।।
णाणं चरित्तसुद्धं लिंगग्गहणं च दंसणविसुद्धं ।
संजमसहिदो य तवो थोओ वि महाफलो होइ ।।६।।
चारित्रहीन ज्ञान निरर्थक है, सम्यग्दर्शन रहित लिंगग्रहण अर्थात् नग्न दिगम्बर दीक्षा लेना निरर्थक है और संयम बिना तप निरर्थक है । यदि कोई चारित्र सहित ज्ञान धारण करता है, सम्यग्दर्शन सहित लिंग ग्रहण करता है और संयम सहित तपश्चरण करता है तो अल्प का भी महाफल प्राप्त करता है ।
आगे आचार्य कहते हैं कि सम्यग्दर्शन सहित ज्ञान, चारित्र, तप का आचरण करनेवाले मुनिराज निश्चित रूप से निर्वाण की प्राप्ति करते हैं । जीवदया, इन्द्रियों का दमन, सत्य, अचौर्य, ब्रम्हचर्य, सन्तोष, सम्यग्दर्शन, ज्ञान, तप - ये शील के ही परिवार हैं । विष के भक्षण से तो जीव एक बार ही मरण को प्राप्त होता है, किन्तु विषयरूप विष (कुशील) के सेवन से अनन्तबार जन्म-मरण धारण करने पड़ते हैं ।
शील बिना अकेले जान लेने मात्र से यदि मोक्ष होता है तो दशपूर्वो का ज्ञान जिसको था, ऐसा रुद्र नरक क्यों गया ? अधिक क्या कहें, इतना समझ लेना कि ज्ञान सहित शील ही मुक्ति का कारण है । अन्त में आचार्यदेव कहते हैं -
जिणवयणगहिदसारा विषयविरत्ता तवोधणा धीरा ।
सीलसलिलेण ण्हादा ते सिद्धालयसुहं जंति ।।३८।।
जिन्होंने जिनवचनों के सार को ग्रहण कर लिया है और जो विषयों से विरक्त हो गये हैं, जिनके तप ही धन है और जो धीर हैं तथा जो शीलरूपी जल से स्नान करके शुद्ध हुए हैं, वे मुनिराज सिद्धालय के सुखों को प्राप्त करते हैं ।
इसप्रकार इस अधिकार में सम्यग्दर्शन-ज्ञान सहित शील की महिमा बताई है, उसे ही मोक्ष का कारण बताया है ।
इसप्रकार हम देखते हैं कि सम्पूर्ण अष्टपाहुड श्रमणों में समागत या संभावित शिथिलाचार के विरुद्ध एक समर्थ आचार्य का सशक्त अध्यादेश है, जिसमें सम्यग्दर्शन पर तो सर्वाधिक बल दिया गया है, साथ में श्रमणों के संयमाचरण के निरतिचार पालन पर भी पर्याप्त प्रकाश डाला गया है, श्रमणों को पग-पग पर सतर्क किया गया है ।
सम्यग्दर्शन रहित संयम धारण कर लेने पर संयमाचरण में शिथिलता अनिवार्य है । सम्यग्दर्शनरहित शिथिल श्रमण स्वयं को तो संसारसागर में डुबोते ही हैं, साथ ही अनुयायियों को भी ले डूबते हैं तथा निर्मल दिगम्बर जिनधर्म को भी कलंकित करते हैं, बदनाम करते हैं । इसप्रकार वे लोग आत्मद्रोही होने के साथ-साथ धर्मद्रोही भी हैं - इस बात का अहसास आचार्य कुन्दकुन्द को गहराई से था । यही कारण है कि उन्होंने इसप्रकार की प्रवृत्तियों का अष्टपाहुड में बड़ी कठोरता से निषेध किया है ।
Pages in category "शीलपाहुड"
The following 80 pages are in this category, out of 80 total.
श
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 1
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 10
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 11
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 12
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 13
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 14
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 15
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 16
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 17
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 18
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 19
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 2
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 20
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 21
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 22
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 23
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 24
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 25
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 26
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 27
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 28
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 29
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 3
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 30
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 31
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 32
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 33
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 34
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 35
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 36
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 37
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 38
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 39
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 4
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 40
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 5
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 6
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 7
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 8
- वर्णीजी-प्रवचन:शीलपाहुड - गाथा 9
- शीलपाहुड गाथा 1
- शीलपाहुड गाथा 10
- शीलपाहुड गाथा 11
- शीलपाहुड गाथा 12
- शीलपाहुड गाथा 13
- शीलपाहुड गाथा 14
- शीलपाहुड गाथा 15
- शीलपाहुड गाथा 16
- शीलपाहुड गाथा 17
- शीलपाहुड गाथा 18
- शीलपाहुड गाथा 19
- शीलपाहुड गाथा 2
- शीलपाहुड गाथा 20
- शीलपाहुड गाथा 21
- शीलपाहुड गाथा 22
- शीलपाहुड गाथा 23
- शीलपाहुड गाथा 24
- शीलपाहुड गाथा 25
- शीलपाहुड गाथा 26
- शीलपाहुड गाथा 27
- शीलपाहुड गाथा 28
- शीलपाहुड गाथा 29
- शीलपाहुड गाथा 3
- शीलपाहुड गाथा 30
- शीलपाहुड गाथा 31
- शीलपाहुड गाथा 32
- शीलपाहुड गाथा 33
- शीलपाहुड गाथा 34
- शीलपाहुड गाथा 35
- शीलपाहुड गाथा 36
- शीलपाहुड गाथा 37
- शीलपाहुड गाथा 38
- शीलपाहुड गाथा 39
- शीलपाहुड गाथा 4
- शीलपाहुड गाथा 40
- शीलपाहुड गाथा 5
- शीलपाहुड गाथा 6
- शीलपाहुड गाथा 7
- शीलपाहुड गाथा 8
- शीलपाहुड गाथा 9